Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के पास दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की दूसरी पैसेंजर ट्रेन से सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं. वहीं कई यात्रियों की मौत की भी आशंका जाहिर की जा रही है.
वहीं दो रेलगाड़ियों की टक्कर में कम से कम 10 लोग घायल हो गए और कुछ के मारे जाने की आशंका है. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532) और विशाखापट्टनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) की टक्कर हुई है. इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए.
वहीं रेलवे के एक अधिकारी ने बताया की आशंका है कि हादसे में कुछ यात्रियों की मौत भी हुई हैं, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है.
वहीं हादसे के बाद मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. रेलवे और पुलिस की ओर से राहत और बचाव कार्य जोर-शोर से जारी है.
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचित किया गया और उनसे सहायता मांगी गई. वहीं,एम्बुलेंस के साथ-साथ दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई है.
इधर घटना के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है.
सीएम रेड्डी ने अधिकारियों से घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा है.
आंध्र प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. (भाषा इनपुट से साभार)
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी