Mahakumbh Fake Baba: महाकुंभ में फर्जी बाबा का पर्दाफाश! देखें वीडियो

Mahakumbh Fake Baba: बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट रजत दलाल ने महाकुंभ में एक फर्जी बाबा का पर्दाफाश किया.

By Aman Kumar Pandey | February 17, 2025 5:10 AM
an image

Mahakumbh Fake Baba: लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस 18 के टॉप फाइनलिस्ट रजत दलाल हाल ही में महाकुंभ में पहुंचे. वहां उन्होंने एक कथित फर्जी बाबा को एक्सपोज करने का दावा किया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बिग बॉस के फैन पेज ने साझा किया, जिसमें रजत एक साधु वेशधारी व्यक्ति से सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं.

कैसे एक्सपोज हुआ कथित फर्जी बाबा?

वीडियो की शुरुआत में रजत दलाल भगवा कपड़े पहने एक बाबा के गले में हाथ डालकर बातचीत करते दिखाई देते हैं. वे एक वाहन के पास खड़े होते हैं, जिसमें उनके कई सहयोगी मौजूद होते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि रजत दलाल अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे थे. इस दौरान, वे उस बाबा पर संदेह व्यक्त करते हैं और कहते हैं, “ये बाबा जी मुझसे भाग रहे थे!” फिर, वे अपने साथियों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “भाई, मैंने पहले ही कहा था कि ये बाबा फर्जी हैं!”

इसके बाद, रजत दलाल बाबा से एक बेहद सरल सवाल पूछते हैं, “राम जी के कितने भाई थे?” लेकिन बाबा इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे पाते और असहज होकर इधर-उधर देखने लगते हैं. रजत फिर से वही सवाल दोहराते हैं, लेकिन बाबा चुपचाप खड़े रहते हैं. इतना ही नहीं, जब रजत उनसे गायत्री मंत्र सुनाने को कहते हैं, तो बाबा यह भी नहीं बता पाते.

रजत ने दी लोगों को चेतावनी

बाबा की चुप्पी और सवालों के जवाब न दे पाने से रजत दलाल को यह यकीन हो जाता है कि यह व्यक्ति वास्तव में कोई धार्मिक संत नहीं, बल्कि एक फर्जी बाबा है, जो लोगों को धोखा दे रहा है. इस पर रजत कहते हैं, “अगर तुम गायत्री मंत्र भी नहीं जानते, तो भगवा क्यों पहन रखा है? मेहनत कर लो, मजदूरी कर लो, तुम्हारे हाथ-पैर सही हैं!”

रजत ने आगे बढ़ते हुए बाबा से उनका आधार कार्ड भी दिखाने को कहा, जिससे उनकी असलियत का पता चल सके. इस पर वहां खड़ा एक अन्य व्यक्ति कहता है कि पहले भी एक महिला को एक ऐसे ही फर्जी बाबा ने अकेला पाकर लूट लिया था.

फर्जी बाबाओं से बचने की जरूरत

रजत दलाल ने इस पूरे वाकये के बाद अपने फॉलोअर्स और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ऐसे ढोंगी लोग धर्म की आड़ में भोले-भाले श्रद्धालुओं को ठगते हैं और महाकुंभ जैसे आयोजनों में अपना स्वार्थ साधते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को ऐसे बाबाओं से सावधान रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर प्रशासन को सूचना देनी चाहिए.

कौन हैं रजत दलाल?

रजत दलाल सिर्फ एक बिग बॉस 18 के टॉप फाइनलिस्ट ही नहीं, बल्कि एक पूर्व गोल्डमेडलिस्ट वेटलिफ्टर भी रह चुके हैं. इसके अलावा, वे एक प्रमुख फिटनेस इन्फ्लुएंसर, डिजिटल क्रिएटर और जिम चेन के मालिक हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट (@rajat_9629) पर 40 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है. कुछ लोग रजत दलाल की साहसिक पहल की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इस पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. लेकिन एक बात साफ है—इस घटना ने फर्जी बाबाओं को लेकर एक गंभीर चर्चा जरूर छेड़ दी है.

इसे भी पढ़ें: 17 से 21 फरवरी तक भारी बारिश-आंधी-तूफान हाई अलर्ट

इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख और पुलिस DGP में कौन ज्यादा शक्तिशाली? जानें इनकी सैलरी

इसे भी पढ़ें: नई पीढ़ी की बेशर्मी? वायरल वीडियो से मचा तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version