BJP: किसान के मुद्दे पर भाजपा और आप में बढ़ी तकरार

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की किसानों के हित वाली योजनाओं को दिल्ली में नहीं लागू करने की ओर ध्यान दिलाया है. पत्र में कहा गया कि केंद्र की योजना लागू नहीं करने से दिल्ली के किसानों को नुकसान हो रहा है.

By Vinay Tiwari | January 2, 2025 4:42 PM
an image

BJP: दिल्ली की सियासत में पत्र लिखने का चलन देखा जा रहा है. आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेता पत्रों के जरिए एक-दूसरे पर योजना को लागू नहीं करने और वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की किसानों के हित वाली योजनाओं को दिल्ली में नहीं लागू करने की ओर ध्यान दिलाया है. पत्र में कहा गया कि केंद्र की योजना लागू नहीं करने से दिल्ली के किसानों को नुकसान हो रहा है. 

पत्र में दिल्ली में दिल्ली के किसानों की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा गया है कि आप की सरकार किसानों के प्रति उदासीन है. किसानों के प्रति दिल्ली सरकार में कोई संवेदना नहीं है. दिल्ली में केजरीवाल और आतिशी ने कभी किसानों के हित में सही फैसले नहीं लिए. साथ ही चुनाव से पहले केजरीवाल घोषणा कर राजनीतिक लाभ उठाते रहे, लेकिन सरकार बनने के बाद जनहित में फैसले लेने की बजाय दूसरे पर आरोप लगाते रहे. पिछले 10 साल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन किसानों के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. 

कृषि मंत्री ने पत्र में लिखा है कि एकीकृत बागवानी मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, बीज ग्राम कार्यक्रम और अन्य योजनाओं का लाभ दिल्ली के किसानों को नहीं मिल पा रहा है. कृषि विकास योजना दिल्ली में लागू नहीं होने से कृषि मशीनीकरण, सूक्ष्म सिंचाई, मृदा स्वास्थ्य, फसल अवशेष प्रबंधन, परंपरागत कृषि विकास योजना, कृषि वानिकी और फसल डायवर्सिफिकेशन के लिए सब्सिडी के लाभ से दिल्ली के किसान वंचित है. 


किसानों की दुर्दशा के लिए भाजपा जिम्मेदार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पत्र का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के दौरान देश के किसानों की जितनी दुर्दशा हुई, इससे पहले कभी नहीं हुई. भाजपा का किसानों के बारे में बात करना दाऊद इब्राहिम अहिंसा के उपदेश देने जैसा है. भाजपा किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है. आतिशी ने कहा कि पंजाब के किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं और कृषि मंत्री को किसानों से बात करने के लिए प्रधानमंत्री को कहना चाहिए. भाजपा के शासनकाल में किसानों पर गोली और लाठी चलाई गयी है. वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर लिखा कि पंजाब के किसान कई महीने से अनशन और प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसानों की मांग को तीन साल पहले केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया. भाजपा सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है. अगर किसानों को कुछ होता है तो इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी. दरअसल भाजपा की कोशिश यह साबित करने की है कि आम आदमी पार्टी चुनावों से पहले वादे तो बहुत करती है, लेकिन सरकार बनने के बाद उन वादों को लागू करने के लिए बहाने बनाने लगती है. किसानों का मुद्दा उठाकर भाजपा दिल्ली के लोगों को यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में केंद्र की कई योजना जैसे आयुष्मान भारत को लागू नहीं कर केजरीवाल लोगों के हित की बजाय अपना हित साधने में लगे रहे. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version