उत्तराखंड में भाजपा ने तेज की चुनावी तैयारी, दिसंबर तक शीर्ष केंद्रीय नेता करेंगे रैलियां

Uttarakhand, Assembly elections, BJP, Election campaign : नयी दिल्ली : उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता नवंबर-दिसंबर से रैली शुरू करेंगे. न्यूज एजेन्सी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा समेत कई नेता रैली करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 8:26 PM
an image

नयी दिल्ली : उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता नवंबर-दिसंबर से रैली शुरू करेंगे. न्यूज एजेन्सी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा समेत कई नेता रैली करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय ‘चिंतन बैठक’ में किया गया. भाजपा का शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व जनता तक पहुंचने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में रैलियां करेगा.

बताया जाता है कि पार्टी जल्द ही नरेंद्र मोदी सरकार के साथ-साथ राज्य में भाजपा सरकार द्वारा लागू किये जा रहे कल्याणकारी उपायों के बारे में एक राज्यव्यापी जागरूकता अभियान शुरू करेगी. पार्टी कैडर को इन कल्याणकारी उपायों के साथ जनता तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

बैठक में राज्य इकाई में दरार से लेकर अन्य दलों से आये लोगों की आकांक्षाओं को समायोजित करने और विपक्ष द्वारा पेश की जानेवाली चुनौतियों, विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ पार्टी को लगातार दूसरा कार्यकाल मिलने की रणनीतियों पर भी चर्चा की गयी.

मालूम हो कि उत्तराखंड के 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 2022 की शुरुआत में होने की संभावना है. उत्तराखंड में साल 2021 के मार्च में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाये गये थे. नये मुख्यमंत्री को राज्य विधानसभा के सदस्य के रूप में फिर से चुना जाना बाकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version