Karnataka: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी पोस्ट को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अमित मालवीय को समन जारी किया है. उन्हें बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पीएस के समक्ष 7 दिनों के भीतर हाजिर होने के लिए कहा है.
कांग्रेस की शिकायत पर कार्रवाई
कर्नाटक पुलिस ने कहा, 5 मई को रमेश बाबू हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन आए और शिकायत दी. पुलिस ने बताया, शिकायत में कहा गया, बीजेपी ने 4 मई को एक्स पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसे आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के निर्देश पर संचालित किया गया है. उस वीडियो में एससी और एसटी समुदाय के खिलाफ दुर्भावना पैदा करने वाला है. जांच के सिलसिले में आपको (जेपी नड्डा और अमित मालवीय) पूछताछ के लिए समन जारी किया जा रहा है. आपको 7 दिनों के अंदर हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है.ब
Karnataka Police summons BJP National President JP Nadda and party's Amit Malviya before Bengaluru's High Grounds PS within 7 days in connection with a tweet posted by BJP Karnataka allegedly against SC/ST community pic.twitter.com/SfKe2gR2gh
— ANI (@ANI) May 8, 2024
निर्वाचन आयोग ने भी लिया एक्शन
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को बीजेपी की कर्नाटक इकाई द्वारा साझा किए गए एक ‘एनिमेटेड’ वीडियो को तुरंत हटाने का निर्देश दिया था. जो कथित रूप से मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण विवाद से संबंधित है. आयोग ने कहा कि बीजेपी की कर्नाटक इकाई द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया गया ‘एनिमेटेड’ वीडियो कानूनी ढांचे का उल्लंघन है. निर्वाचन आयोग ने कहा, पोस्ट को अभी तक हटाया नहीं गया है. इसलिए, ‘एक्स’ को तुरंत पोस्ट हटाने का निर्देश दिया जाता है.
कर्नाटक कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें भाजपा पर मुस्लिम और एससी/एसटी समुदायों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था. यह शिकायत कर्नाटक प्रदेश भाजपा द्वारा साझा किए गए ‘एनिमेटेड’ वीडियो से संबंधित है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्टून को भी दिखाया गया है.
Also Read: Arvind Kejriwal जमानत पर होंगे रिहा या तिहाड़ में ही रहेंगे, फैसला शुक्रवार को
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी