BJP New President: बीजेपी को पहली बार मिल सकती है महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेस में ये नाम सबसे आगे

BJP New President: भारतीय जनता पार्टी में नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है. बहुत जल्द पार्टी की ओर से नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. इस बीच ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि बीजेपी को पहली बार कोई महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकती है.

By ArbindKumar Mishra | March 26, 2025 4:51 PM
an image

BJP New President: जेपी नड्डा फिलहाल एक्सटेंशन पर चल रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल 2023 में ही खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया गया था. नड्डा इस समय केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष पद दोनों को संभाल रहे हैं. लेकिन यह पार्टी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांतों के खिलाफ है. इसलिए बीजेपी की ओर से बहुत जल्द नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

BJP New President: महिला अध्यक्ष के लिए निर्मला सीतारमण का नाम सबसे आगे

बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीतारमण साउथ से आती हैं. तमिलनाडु में इस समय परिसीमन का मामला गरमाया हुआ है. विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. उनका तर्क है कि अगर परिसीमन होता है, तो दक्षिण भारत में सीटें घट जाएंगी और उत्तर भारत में सीटें बढ़ जाएंगी. जिससे बीजेपी को फायदा हो जाएगा. दक्षिण भारत में बीजेपी की सरकार नहीं है. कर्नाटक की सत्ता से भी बाहर हो चुकी है. बीजेपी की कोशिश है कि परिसीमन विवाद खत्म हो जाए और आगामी चुनावों में बीजेपी को फायदा मिले. अगर इन बातों पर गौर किया जाए, तो निर्मला सीतारमण का नाम बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे दिखता है.

BJP New President: बीजेपी के नये अध्यक्ष की रेस में ये नाम भी सबसे आगे

बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कुछ अन्य नाम हैं, जो सबसे आगे चल रहे हैं. इन नामों में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान और शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं. इन सब के अलावा एक अन्य नाम है, जिसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उस चेहरे का नाम भूपेंद्र यादव है. भूपेंद्र यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी भी माना जाता है.

BJP New President: बीजेपी को कब तक मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष?

बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर सस्पेंश कायम है. इसके साथ ही यह भी सवाल उठ रहे हैं कि बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कब मिलेगा. फिलहाल संसद का बजट सत्र चल रहा है, जो की 4 अप्रैल तक चलना है. इसलिए इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा पार्टी की ओर से की जाएगी, इसकी संभावना कम है. 18 से 20 अप्रैल के बीच बीजेपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक बेंगलुरु में होनी है. ऐसी संभावना है कि इसी बीच बीजेपी नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version