BJP Membership Drive: आडवाणी और जोशी को जेपी नड्डा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई, प्रमाणपत्र भी सौंपा

BJP Membership Drive: बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने गुरुवार को फिर से सदस्यता ग्रहण की.

By ArbindKumar Mishra | September 5, 2024 5:40 PM
an image

BJP Membership Drive: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को फिर से सदस्यता ग्रहण कराने के लिए पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा उनके आवास पहुंचे. नड्डा ने सदस्यता ग्रहण कराने के बाद नवीनीकृत भाजपा सदस्यता प्रमाणपत्र भी सौंपा.

BJP Membership Drive: मुरली मनोहर जोशी को भी नड्डा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत दिल्ली में वरिष्ठ पार्टी नेता मुरली मनोहर जोशी को नवीनीकृत भाजपा सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपा. सदस्यता दिलाने के लिए नड्डा उनके आवास पहुंचे.

पीएम मोदी ने 2 सितंबर को भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 2 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने सदस्यों से पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान संगठन का इस तरह विस्तार करने को कहा कि जब विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू हो तो लोकसभा और विधानसभाओं के लिए अधिकतम महिला उम्मीदवार निर्वाचित हों. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजनाथ सिंह और अमित शाह जैसे केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मोदी की सदस्यता का नवीनीकरण किया. इसके साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई.

यूपी में बुल्डोजर पर सियासी जंग, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version