नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कोरोन वायरस को हरा दिया है और अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया रहा है कि उनका COVID-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद रविवार देर रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट किया और बताया कि वो अब स्वस्थ्य हैं और अपना घर लौट रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, आप सभी के आशीर्वाद और प्रार्थना के बल से मैं स्वास्थ्य लाभ कर अपने घर लौटा हूं. सम्पूर्ण रूप से ठीक होने में और थोड़ा वक्त लगेगा. आप सभी को आपके आशीर्वाद के लिए मेरा दंडवत् प्रणाम.
आप सभी के आशीर्वाद और प्रार्थना के बल से मैं स्वास्थ्य लाभ कर अपने घर लौटा हूँ।
सम्पूर्ण रूप से ठीक होने में और थोड़ा वक्त लगेगा।
आप सभी को आपके आशीर्वाद के लिए मेरा दंडवत् प्रणाम🙏— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 9, 2020
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, मेरे बीमारी में मेरी पार्टी ने जिस प्रकार से एक मां के रूप में मेरी चिंता की ..पार्टी का नेतृत्व परछाईं बन सदैव मेरे साथ खडा रहा ..मैं आज निसंकोच भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को कहना चाहूंगा #पार्टी_ही_मेरा_परिवार है. कोरोना के खिलाफ जीत दर्ज कर लौटे संबित पात्रा को सोशल मीडिया में बधाई भी दी जा रही है.
मेरे बीमारी में मेरी पार्टी @BJP4India ने जिस प्रकार से एक “माँ” के रूप में मेरी चिंता की ..पार्टी का नेतृत्व परछाईं बन सदैव मेरे साथ खडा रहा ..मैं आज निसंकोच भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को कहना चाहूँगा #पार्टी_ही_मेरा_परिवार है।@BJP4India को कोटिशः प्रणाम🙏
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 9, 2020
इधर संबित पात्रा कोरोना को हराकर अपने घर लौटे तो कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ‘महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना का संक्रमण हो गया.
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आयी है और उन्हें उपचार के लिये मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि सिंधिया को सोमवार को मैक्स अस्पताल, साकेत में भर्ती कराया गया है.
Also Read: ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि संबित पात्रा जब कोरोना से संक्रमित हो गये थे तो उन्हें भाजपा नेताओं और अन्य ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. मालूम हो पात्रा समाचार चैनलों पर सामने आने वाला भाजपा के एक प्रमुख चेहरा हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं.
शिवसेना पार्षद की कोविड-19 से मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा-भायंदर नगर निगम के एक शिवसेना पार्षद की मंगलवार को कोविड-19 से मृत्यु हो गई. पार्टी के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि 55 वर्षीय पार्षद को एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और ठाणे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार में उसकी वृद्ध मां, पत्नी और बेटा हैं. इन तीनों का भी अस्पताल में कोविड-19 के लिए इलाज हुआ और तीनों स्वस्थ हो चुके हैं.
शिवसेना के सूत्रों के अनुसार, चार बार पार्षद चुने गए शिवसेना नेता शहर में वायरस के प्रकोप के दौरान बेहद सक्रिय थे और उन्होंने क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद की थी. इस बीच, शिवसेना नेता और ओवाला-माजीवाड़ा के विधायक प्रताप सरनाईक ने उनके निधन पर शोक जताया.
posted by – arbind kumar mishra
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी