हफ्ते में 6 दिन, रोज़ 6 घंटे की ड्यूटी
नए फॉर्मेट के तहत, हर दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कोई न कोई राज्यमंत्री बीजेपी मुख्यालय में तैनात रहेगा. ये मंत्री पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे, सुझाव लेंगे, समस्याएं सुनेंगे और त्वरित समाधान की कोशिश करेंगे.
पहले भी होता रहा है संवाद, अब होगा और व्यापक
इससे पहले भी कुछ केंद्रीय मंत्री शाम के समय बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते थे. लेकिन अब इस प्रक्रिया को और व्यवस्थित और पूरा दिन देने वाला फॉर्मेट बना दिया गया है, जिससे संवाद गहराई और निरंतरता के साथ हो सके.
बहुत जल्द होगी बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव
भारतीय जनता पार्टी (BJP) में इन दिनों एक बड़ा सवाल गूंज रहा है जेपी नड्डा के बाद पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2023 में ही खत्म हो गया था. लेकिन संगठनात्मक मजबूरियों और राजनीतिक समीकरणों के चलते इसे विस्तारित कर दिया गया. अब जबकि इस विस्तार को भी दो साल पूरे हो चुके हैं, नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी के भीतर गतिविधियां तेज हो गई हैं.