BJP: कांग्रेस पाकिस्तान और आतंकवाद को ऑक्सीजन मुहैया करने का करती है काम

भाजपा ने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर देश में गुस्सा है और कांग्रेस देश विरोधी ताकतों का समर्थन कर रही है. आतंकवाद के खिलाफ जब सेना कोई कार्रवाई करती है तो कांग्रेस सबूत मांगती है. प्रधानमंत्री पर सवाल उठाती है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ऐसे बयान से सेना का मनोबल गिरता है और पाकिस्तान को फायदा होता है.  

By Anjani Kumar Singh | May 3, 2025 1:44 PM
an image

BJP: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा ने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर देश में गुस्सा  है और कांग्रेस देश विरोधी ताकतों का समर्थन कर रही है. कांग्रेस कभी भी आतंकवाद को लेकर गंभीर नहीं रही है. कांग्रेस और गांधी परिवार शुरू से ही आतंकवाद को लेकर नरम रवैया अपनाया है. आतंकवाद के खिलाफ जब सेना कोई कार्रवाई करती है तो कांग्रेस सबूत मांगती है. प्रधानमंत्री पर सवाल उठाती है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ऐसे बयान से सेना का मनोबल गिरता है और पाकिस्तान को फायदा होता है. 
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों को ऑक्सीजन मुहैया कराने का काम कर रहे हैं.

हर दिन कोई न कोई कांग्रेस का नेता पाकिस्तान के समर्थन में बयान देता है. ऐसे कांग्रेस नेताओं की फेहरिस्त लंबी है. कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज कहते हैं कि अगर पाकिस्तान पहलगाम हमले में शामिल नहीं होने की बात कह रहा है तो उसे मान लेना चाहिए. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पाकिस्तान से युद्ध नहीं करने की बात कहते हैं. अब चन्नी पुलवामा हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं. पात्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि बाहर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी है, लेकिन अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी पार्टी बन गयी है. 


जानबूझकर कांग्रेस नेता दे रहे हैं ऐसे बयान

संबित पात्रा ने कहा कि हैरानी की बात है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जिसे चिठ्ठी लिखकर नेताओं को यह निर्देश देना पड़ता है कि वे देश विरोधी बयान देने से परहेज करें. लेकिन ऐसा लगता है कि शीर्ष नेताओं के इशारे पर पार्टी नेता बयान देते हैं और फिर पार्टी इन बयानों से पल्ला झाड़ लेती है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में पहलगाम हमले के खिलाफ प्रस्ताव पारित होता है और इसकी जानकारी के लिए चन्नी प्रेस कांफ्रेंस करते हैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने लगते हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस किस मंशा से काम कर रही है.गौरतलब है कि शुक्रवार को चन्नी ने कहा था कि सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के 10 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है.

ऐसे में पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने और सिंधु जल संधि को स्थगित करने से कोई फायदा नहीं होगा. वर्ष 2019 में पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि आतंकी हमले में 40 भारतीय सैनिक मारे गए थे और जब चुनाव हुए, तो सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया. हालांकि विवाद बढ़ने से बाद चन्नी बयान से मुकर गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version