BJP: हार की हताशा में राहुल कर रहे देश को बदनाम

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कई बार विदेशी धरती से भारत को अपमानित करने का काम करते रहे हैं. एक बार फिर विदेशी धरती से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. दुख की बात है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, वे देश और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति अपनी नफरत भरी सोच को सामने लाने से पीछे नहीं हटते हैं.

By Anjani Kumar Singh | April 21, 2025 7:34 PM
an image

BJP: विपक्ष हाल के वर्षों में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर लगातार सवाल उठाता रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मामले में लगातार मुखर रहे हैं. लेकिन अमेरिका में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर राहुल गांधी के सवाल उठाने के बाद भाजपा हमलावर हो गयी है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारतीय संस्थाओं को बदनाम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. नेशनल हेराल्ड मामले में हुई लूट में प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आरोपी बनाए जाने के बाद से कांग्रेस देश की सभी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला करने की कोशिश कर रही है. 

विदेशी धरती से भारत को अपमानित करने का करते हैं काम

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के कारण राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं. लेकिन कांग्रेस और गांधी परिवार को यह बात पता होनी चाहिए कि एजेंसियां तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करती है. अगर कोई दोषी है तो उसका बचना मुश्किल है. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कई बार विदेशी धरती से भारत को अपमानित करने का काम करते रहे हैं. एक बार फिर विदेशी धरती से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. दुख की बात है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, वे देश और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति अपनी नफरत भरी सोच को सामने लाने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा लगता है कि दशकों तक सत्ता पर राज करने वाले ‘राजशाही’ परिवार के ‘युवराज’ को भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं की वैश्विक स्तर पर मिल रही पहचान से परेशानी है. 

लगातार चुनावी हार से बौखला गए हैं राहुल गांधी


धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत ही नहीं दुनिया के अधिकांश देशों को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि चुनाव दर चुनाव मिल रही हार से उपजी खीज राहुल गांधी के चेहरे पर दिख रही है. हार के कारण वे लगातार देश की संस्थाओं पर विदेशी धरती से सवाल उठा रहे हैं. जबकि उन्हें यह समझना चाहिए कि चुनावी हार-जीत होती रहती है. हार को आधार बनाकर देश की लोकतांत्रिक गरिमा को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है. लेकिन राहुल गांधी हार की बौखलाहट में देश की हर संस्था को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.

देश की जनता इसे देख रही है.गौरतलब है कि राहुल गांधी दो दिवसीय विदेश दौरे पर हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने हेराफेरी करने का शक जाहिर किया. पूर्व में भी वे इस बारे में बयान दे चुके हैं. लेकिन इस मामले में पार्टी की ओर से कानूनी लड़ाई नहीं लड़ी जा रही है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version