BJP Candidates List: चंडीगढ़ से कटा किरण खेर का टिकट, बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की नयी सूची

BJP Candidates List:बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने चंडीगढ़ से संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है.

By Pritish Sahay | April 10, 2024 1:56 PM
feature

BJP Candidates List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने चंडीगढ़ से संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इस सीट से किरण खेर का टिकट काट दिया है. बीजेपी की नई लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल और चंडीगढ़ सीट शामिल हैं. वहीं बीजेपी ने आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलुवालिया को मैदान में उतारा है.

किसे कहां से बीजेपी ने दिया टिकट

बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को बलिया से टिकट मैदान में उतारा है. जबकि पार्टी ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई पारसनाथ राय पर दांव खेला है. पारसनाथ की टक्कर सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी से होगी. वहीं बीजेपी ने फूलपुर से प्रवीण पटेल को टिकट दिया है. इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा है. मछलीशहर से बीपी सरोज पर भरोसा जताया है. कौशाम्बी से विनोद सोनकर को बीजेपी ने टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के सामने जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है.

रीता बहुगुना जोशी का भी कटा टिकट

बीजेपी ने बुधवार को जारी अपने उम्मीदवारों की सूची में इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा है. यानी पार्टी ने मौजूदा सांसद रीता बहुगुना जोशी का टिकट काट दिया है. गौरतलब है कि रीता बहुगुना जोशी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. साल 2019 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर इलाहाबाद से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी.

पवन सिंह के इनकार के बाद अहलुवालिया को टिकट

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से एस एस अहलुवालिया को टिकट दिया है. इस सीट से बीजेपी ने पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि नाम एलान होने के बाद पवन ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई और टिकट लौटा दिया. इस गौरतलब है कि इस सीट से टीएमसी ने अभिनेत्रा शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version