नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. पीटीआई के हवाले से यह जानकारी मिली है.
सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा नेता को कोविड-19 के लक्षण सामने आए थे. पात्रा समाचार चैनलों पर सामने आने वाला भाजपा का एक लोकप्रिय चेहरा हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने बृहस्पतिवार को भी कई ट्वीट किये.
भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर सलामती की दुआ मांगी
संबित पात्रा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के साथ ही भाजपा नेताओं के ट्वीट आने शुरू हो गये हैं. कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि संबित पात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वहीं, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी भाजपा प्रवक्ता के जल्द ठीक होने की कामना की है.
Get well soon @sambitswaraj Bhai. #DefeatCorona
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) May 28, 2020
Wishing Sambit Patra Ji a speedy recovery. Take care. @sambitswaraj https://t.co/gNUY8ndGLh
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 28, 2020
पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और धुले-मालेगांव, महाराष्ट्र से संसद डॉ सुभाष भामरे ने भी ट्वीट किया और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
Get well soon #Sambitpatra ji.
#DefeatCorona @sambitswaraj— Dr. Subhash Bhamre (@DrSubhashMoS) May 28, 2020
पिछले साल लोकसभा चुनाव में भी आजमाया था हाथ, पिनाकी मिश्र से मिली थी शिकस्त थी
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को एक तेज तर्रार नेता के रूप में जाना जाता है. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी हाथ आजमाया था. हालांकि उन्हें बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्र से करारी शिकस्त मिली थी. पात्रा ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. हालांकि दोनों नेतओं के बीच कांटे की टक्कर हुई थी.
दुनिया भर में अब तक 56 लाख से अधिक लोग संक्रमित
मालूम हो चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत हुई और आज 6 माह में पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. इस महामारी ने अभी तक पूरी दुनिया में 56 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और 3,55,000 लोगों की अब तक इससे जान जा चुकी है. भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक यहां 158333 लोग संक्रमित हुए हैं और 4531 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भारत के लिए राहत की बात है कि यहां मौत की संख्या सबसे अधिक प्रभावित अन्य देशों की तूलना में काफी कम है. भारत में अब तक 67692 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी