2024 में ‍BJP जीतेगी 300 से ज्यादा सीटें, असम से बोले अमित शाह- ‘तीसरी बार मोदीजी बनेंगे प्रधानमंत्री’

Assam: अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष जितना बुरा बोलेगी, बीजेपी उतना आगे बढ़ती जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा असम में 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीतेगी और देश भर में 300 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सत्ता में आएगी.

By Pritish Sahay | April 11, 2023 3:48 PM
an image

Assam: अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव है. राजनीतिक दल अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज असम के डिब्रूगढ़ से कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी असम की 14 में से 12 सीटें जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आम चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों के साथ मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों में एनडीए गठबंधन की सरकार: असम के डिब्रूगढ़ में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर अमित शाह ने कहा कि भाजपा संगठन के आधार पर चलने वाली पार्टी है, बीजेपी कार्यालय की सभी गतिविधियों का केंद्र होता है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में के तीन राज्यों में हुए हालिया चुनाव के बाद तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार का हिस्सा है. यही नहीं नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों में एनडीए गठबंधन की सरकार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नार्थ ईस्ट का पूरा-पूरा विकास हुआ है.

फिर से सत्ता में आएगी बीजेपी: गृह मंत्री अमित शाह ने डिब्रूगढ़ में आयोजित रैली में कहा कि असम के 70 फीसदी हिस्से से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) हटाया जा चुका है, अन्य राज्यों के साथ सीमा विवाद को भी समझाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष जितना बुरा बोलेगी, बीजेपी उतना आगे बढ़ती जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा असम में 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीतेगी और देश भर में 300 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सत्ता में आएगी.

राहुल गांधी समेत कांग्रेस पर निशाना: अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर कभी कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा के बावजूद हालिया चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने विदेश में भारत का अपमान किया, अगर वह ऐसा ही करते रहे तो न केवल पूर्वोत्तर से बल्कि पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.

भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version