BOEING 787-8 Dreamliner: 12 जून 2025 को दोपहर 1:39 बजे, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 जब अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि टेकऑफ के चंद सेकंड बाद ही यह हाईटेक विमान हादसे का शिकार हो जाएगा. करीब 2.81 हजार करोड़ रुपये की कीमत वाला और अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह BOEING 787-8 Dreamliner विमान 13 साल पुराना था, जो कभी अपनी लंबी दूरी की क्षमता और ईंधन दक्षता के लिए जाना जाता था. इस फ्लाइट में 242 लोग सवार थे—230 यात्री और 12 क्रू मेंबर. सवाल उठता है कि इतने एडवांस और विश्वसनीय माने जाने वाले विमानों में से एक यह Dreamliner आखिर क्यों और कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गया? इस हादसे ने विमान की उम्र, रखरखाव, पायलट्स की ट्रेनिंग और टेक्निकल फिटनेस जैसे अहम मुद्दों पर एक बार फिर ध्यान खींचा है. आइए जानते हैं इस Dreamliner विमान की खूबियों, तकनीकी विवरण और उससे जुड़े सवालों के बारे में विस्तार से.
संबंधित खबर
और खबरें