Boiler Exploded in Ghaziabad Factory: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव में रोलर कंपनी की भट्टी फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान बलास्ट, योगेंद्र और अनुज के रूप में हुई है. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि घायलों की सटीक संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
घटना के बाद हड़कंप, राहत कार्य जारी
धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती
चश्मदीदों के अनुसार, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. धमाका होते ही मिल में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Three workers killed in a boiler blast in a factory in Ghaziabad
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2025
ACP Gyan Prakash says, "Three workers died on the spot in a boiler blast incident in this factory today." pic.twitter.com/zExKMZengo
सेफ्टी मानकों की अनदेखी से बड़ा हादसा?
गाजियाबाद की रोलर कंपनी में भट्टी विस्फोट के बाद सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल उठने लगे हैं. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि बॉयलर में प्रेशर अधिक हो जाने के कारण धमाका हुआ. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
VIDEO | At least three workers were reportedly killed in boiler blast at a paper mill in Ghaziabad. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/deYxppQolh
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि लापरवाही किसकी थी. अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बडी खबर : गाजियाबाद थाना भोजपुर क्षेत्र स्थित रोलर कंपनी में भट्टी फटने की वजह से बलास्ट, योगेंद्र, अनुज समेत तीन लोगों की मौके पर मौत,कई लोग घायल की सूचना,मानको के अनुरूप नहीं थी सेफ्टी,@dgpup @DCPRuralGZB @ghaziabadpolice @CMOfficeUP @dgpup pic.twitter.com/TRKkvtltHd
— Sanjeev kumar (@Sanjeev20815699) March 28, 2025
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. उनका आरोप है कि पेपर मिल में पहले भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी होती रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब बड़े हादसे के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी