Home Badi Khabar Bollywood Drug Case: रकुलप्रीत और करिश्मा ने स्वीकारी ड्रग्स चैट की बात, कल दीपिका के सामने होगी पूछताछ

Bollywood Drug Case: रकुलप्रीत और करिश्मा ने स्वीकारी ड्रग्स चैट की बात, कल दीपिका के सामने होगी पूछताछ

0
Bollywood Drug Case: रकुलप्रीत और करिश्मा ने स्वीकारी ड्रग्स चैट की बात, कल दीपिका के सामने होगी पूछताछ

Sushant singh rajput case, NCB, Bollywood drug case : सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग एगंल आने के बाद रोज नये नये खुलासे हो रहे हैं. ड्रग्‍स मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो NCB के रडार में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारें आ चुके हैं. आज सुशांत केस से जुड़े ड्रग मामले में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने पूछताछ की. NCB ने कहा कि पूछताछ के लिए कल करिश्मा को फिर से बुलाया गया है. बता दें कि दीपिका कल एनसीबी के सामने पेश होंगी.

वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा कि रकुल प्रीत सिंह का बयान आज एसआईटी ने दर्ज किया और बयान को अदालत के समक्ष पेश करने से पहले इसका विश्लेषण किया जायेगा. वही NCB की एक टीम ने धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े नशीले पदार्थ मामले में पूछताछ के लिए उनके आवास से शुक्रवार को यहां अपने कार्यालय लेकर आया. एनसीबी क्षितिज प्रसाद से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मपताबिक इस दौरान उन्होंने धर्मा प्रॉडक्‍शन के साथ काम कर चुके अपने दोस्‍त और असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर अनुभव चोपड़ा का नाम लिया है.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020: बिहार चुनाव में इन मतदाताओं को नहीं आना होगा पोलिंग बूथ पर, ऐसे दे सकेंगे वोट

बता दें कि रकुलप्रीत सिंह से एनसीबी की पूछताछ में उन्होंने इस बात को कबूला है कि उन्होंने रिया से ड्रग्स को लेकर बात की थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रकुल प्रीत सिंह ने ये माना है कि साल 2018 में उन्होंने रिया से ड्रग्स को लेकर चैट की थी. वहीं एनसीबी ने कहा कि दीपिका ने 26 सितंबर को जांच में शामिल होने की बात कही है. वहीं, रकुलप्रीत सिंह और करिश्मा प्रकाश से शनिवार को फिर पूछताछ होगी. एनसीबी ने सारा को भी 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले, दीपिका ने एनसीबी के नोटिस के जवाब में कहा कि वह पूछताछ में शामिल होंगी और जांच में सहयोग करेंगी.

Posted By : Rajat Kumar

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version