Bollywood Drug Case: ड्रग्स केस में NCB लगातार कस रहा है शिकंजा, धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद 3 अक्टूबर तक रिमांड पर

Bollywood Drug Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad) को गिरफ्तार करने के बाद आज एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2020 3:02 PM
an image

Bollywood Drug Case : बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में पूछताछ और गिरफ्तारी का दौर जारी है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad) को गिरफ्तार करने के बाद आज एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया. एनडीपीएस कोर्ट ने क्षितिज प्रसाद को 3 अक्टूबर तक NCB की रिमांड पर भेजा दिया है. बता दें कि क्षितिज को रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया. एनसीबी ने कोर्ट से क्षितिज की 9 दिनों की रिमांड मांगी थी. गौरतलब है कि क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad)करन जोहर के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर (EP) रहे है.

गौरतलब है कि बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में शनिवार को मुंबई की एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड से जुड़े क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया था. क्षि बता दें कि एनसीबी ने कुछ दिन पहले ही उनसे लगातार पूछताछ की थी. एक दिन पहले ही क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने बुलाकर घंटों पूछताछ की थी.क्षितिज प्रसाद का नाम रकुलप्रीत सिंह ने भी पूछताछ में लिया था. क्षितिज प्रसाद दिल्ली में थे और उसके बाद एनसीबी का समन मिलने के बाद मुंबई पहुंचे थे.

बता दें कि एनसीबी ने क्षितिज प्रसाद को अपनी हिरासत में लेने से पहले उनके मुंबई स्थित घर पर रेड की गई थी जिसमें जिसमें ड्रग्स बरामद की गई. खबरों के अनुसार एनसीबी से पूछताछ में कथित तौर पर रकुलप्रीत सिंह ने बताया था कि क्षितिज प्रसाद ड्रग सप्लाई करते हैं. क्षितिज ने ही पूछताछ में एक अन्य असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा का भी नाम लिया है जिनसे एनसीबी ने शुक्रवार को पूछताछ की थी. हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के कर्मचारियों पर ड्रग पेडलर से रिश्तों की खबरों पर अपना पक्ष रखते हुए करण जौहर ने सफाई दी थी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version