Punjab News: सीएम भगवंत मान के आवास के पास मिला बम शैल, छानबीन में जुटी पुलिस

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर के पास बम शैल मिलने की सूचना है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. वहीं, घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

By Pritish Sahay | January 2, 2023 7:03 PM
feature

Punjab News: पंजाब में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दरअसल, चंडीगढ़ के कंसल गांव में एक बम शैल मिला है. हैरत की बात है कि जहां बम शैल मिला है वहां से पंजाब के सीएम भगवंत मान का घर महज दो किलोमीटर दूर है. हालांकि बम की सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. दस्ते ने बम शैल को अपने कब्जे में ले लिया है.

इलाके में बम से मचा हड़कंप: वहीं, बम शैल की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दिया. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चस पाया है कि बम किसने रखा, और इस घटना के पीछे किसका हाथ है.

जारी है जांच: नोडल अधिकारी डायसेटर मैनेजमेंट चंडीगढ़ संजीव कोहली ने घटना को लेकर कहा कि यहां से एक जिंदा बम बरामद किया गया है. पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे सुरक्षित कर लिया गया है. सेना की एक टीम को बुलाया गया है. इलाके की घेराबंदी की जा रही है. आगे की जांच चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version