Bomb Threat: देश के एक और राज्य के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में स्कूलों में बम की अफवाह फैलाने की धमकी के बाद, अब गुजरात के अहमदाबाद में कई स्कूलों को सोमवार को धमकी दी गई है. इस संबंध में एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के सबसे बड़े शहरों में से एक अहमदाबाद में कम से कम तीन स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है.
वहीं एक अधिकारी ने मामले को लेकर बताया कि अहमदाबाद में छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से मिली है. इस धमकी के बाद अहमदाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और मामले की जांच में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें