वडोदरा पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10, सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिए जांच के आदेश

Vadodara Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा स्थित महिसागर नदी पर बना पुल का एक हिस्सा बुधवार को भरभरा कर गिर गया. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. पुल के स्लैब टूट जाने के कारण 5 वाहन नदी में गिर गए. महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता है. यह पुल पादरा शहर के पास स्थित है. घटनास्थल के दृश्यों में देखा जा सकता है कि पुल के दो खंभों के बीच बने स्लैब का पूरा हिस्सा ढह गया.

By Pritish Sahay | July 9, 2025 9:34 PM
an image

Vadodara Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. महिसागर नदी पर बने चार दशक पुराने पुल का कुछ हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए. हादसे में एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य को बचा लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बचाए गए लोगों में कईयों को चोटें आई हैं. हादसे में बचाए गए नौ लोगों में से पांच को वडोदरा के सर सैयाजीराव जनरल अस्पताल में रेफर किया गया है. राहत की बात यही है कि इनमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा

महिसागर नदी पर बना पुल का एक हिस्सा बुधवार को भरभरा कर गिर गया. वडोदरा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि गंभीरा पुल का एक स्लैब ढह जाने से 10 लोगों की मौत हो गई. महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता है. यह पुल पादरा शहर के पास स्थित है. घटनास्थल के दृश्यों में देखा जा सकता है कि पुल के दो खंभों के बीच बने स्लैब का पूरा हिस्सा ढह गया. स्लैब के ढहने से पुल से गुजर रहे वाहन नदी में गिर गए.

पुल ढहने से 5 वाहन नदी में गिर

वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया ने बताया कि पुल ढहने के बाद पांच वाहन सीधे नदी में गिर गए. इन वाहनों में दो ट्रक, दो वैन, एक ऑटो रिक्शा और एक दोपहिया वाहन शामिल हैं. हादसे के दौरान दो वाहनों को गिरने से बचा लिया गया. पुलिस ने बताया कि पुल ढहने की घटना में मारे गए 10 लोगों में दो साल का एक बच्चा और उसकी चार साल बहन भी शामिल हैं. मृतकों में से अधिकतर वडोदरा और आणंद जिले के निवासी थे.

पीएम मोदी ने घटना पर जताया गहरा दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है. केंद्र सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं, घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है. पीएम मोदी ने घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”

हादसे की होगी जांच

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि राज्य के सड़क एवं भवन विभाग को इस दुर्घटना की जांच कर जल्द ही पूरी रिपोर्ट सौंपेगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्य सड़क एवं भवन विभाग तथा पुल निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाले निजी इंजीनियरों की टीम को और अन्य तकनीकी मामलों की प्रारंभिक जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version