BSF : आखिर कैसे पाकिस्तान के इलाके में चला गया बीएसएफ का जवान?

BSF : पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ के जवान को हिरासत में ले लिया है. उसके परिवार ने रिहाई की गुहार लगाई है. जानें कैसे पाकिस्तान के इलाके में चला गया बीएसएफ का जवान?

By Amitabh Kumar | April 25, 2025 7:45 AM
an image

BSF : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान पी के साहू को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है. वह पंजाब के फिरोजपुर सीमा पर 182वीं बटालियन में तैनात थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली थी, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया. जवान के परिवार वाले उनकी सुरक्षित वापसी के लिए बेहद चिंतित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत सरकार और बीएसएफ के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और रिहाई के प्रयास किए जा रहे हैं.

कैसे पाकिस्तान की ओर चला गया बीएसएफ का जवान?

हुगली के रिशरा के हरिसभा इलाके के रहने वाले साहू कथित तौर पर सीमा के पास किसानों के एक ग्रुप के साथ थे, तभी वह एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए आगे बढ़े और अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चले गए, जहां उन्हें पकड़ लिया गया. साहू के भाई श्यामसुंदर साहू ने केंद्र सरकार और बीएसएफ अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. उन्होंने एक बांग्ला समाचार चैनल से कहा, “हम चाहते हैं कि सरकार उनकी सुरक्षित और तत्काल वापसी सुनिश्चित करे. पूरा परिवार बेहद चिंतित है.”

छुट्टी बिताने के बाद 31 मार्च को ड्यूटी पर लौटे थे साहू

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया, घटना के समय जवान वर्दी में था और उसके पास उसकी सरकारी राइफल थी. करीब 40 वर्षीय साहू घर से छुट्टी बिताने के बाद 31 मार्च को ड्यूटी पर लौटे थे. साहू के परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह बीएसएफ में 17 साल से हैं और अपने माता-पिता, पत्नी और सात साल के बेटे के साथ रहते हैं. इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है. खबर मिलने के बाद से उनकी पत्नी रजनी साहू बेसुध हैं.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack : कश्मीरी गाइड ने छत्तीसगढ़ के बच्चों की जान बचाई, पढ़ें आतंकी हमले के वक्त कहां थे ये लोग

पत्नी रजनी साहू ने कहा, “उनके एक सहकर्मी ने हमें फोन करके बताया कि उन्हें ड्यूटी के दौरान पकड़ लिया गया है. मैंने उनसे आखिरी बार मंगलवार रात को बात की थी. वह 17 साल से बीएसएफ में हैं. मैं बस यही चाहती हूं कि वह जल्द ही घर लौट आएं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version