Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज (15 जनवरी) जन्मदिन है. इस खास मौके पर वे सुबह 11 बजे बीएसपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी, जिसमें वे अपनी जीवन और राजनीतिक यात्रा पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी करेंगी. इस पुस्तक में उनके संघर्ष और पार्टी के आंदोलन का वर्णन होगा.
मायावती के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है और उनकी लंबी उम्र तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्रीराम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.”
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2025
प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।@Mayawati
इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, और उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी.
सुश्री @Mayawati जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 15, 2025
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मायावती को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.”
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष @Mayawati जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।💐 आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 15, 2025
इस बीच, बीएसपी यूपी में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को फिर से हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. मायावती इस दिन को “मिशन 2027” के रूप में मनाने जा रही हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीतिक शुरुआत होगी. इस मिशन के तहत पार्टी यूपी के विभिन्न जिलों में अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज करेगी और पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ाएंगे.
इसे भी पढ़ें: जेबरा ने पकड़ा मगरमच्छ का मुंह और जोर से काटा, देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी