Budget Session 2025 : पीएम मोदी ने कहा- 10 साल में पहला सत्र जब विदेश से चिंगारी नहीं आई

Budget Session 2025 : बजट सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. बजट से विश्वास बढ़ेगा. विपक्ष पर तंज करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में यह पहला सत्र है जब विदेशी चिंगारी नहीं आई है.

By Amitabh Kumar | January 31, 2025 10:31 AM
feature

Budget Session 2025 : आज से संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं. तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है. गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी. यह उम्मीद करता हूं. विपक्ष पर तंज करते हुए पीएम ने कहा कि 2014 के बाद यह पहला सत्र है जब विदेश से कोई चिंगारी नहीं आई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्र से पहले समस्या पैदा करने के लिये विदेश से कोई कोशिश नहीं हुई. नहीं तो यहां विवाद को हवा देने वाले बैठे हैं. इस बात को मीडिया के लोगों ने भी गौर किया होगा.

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

  1. संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि वे गरीबों और मध्यम वर्ग पर कृपा बरसाएं.
  2. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह बजट सत्र ‘विकसित भारत’ के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में नया आत्मविश्वास, ऊर्जा का संचार करेगा.
  3. पीएम मोदी ने कहा कि हर नारी को सम्मानपूर्ण जीवन और समान अधिकार मिले इस विषय पर फैसले होंगे.
  4. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”इस बजट सत्र में सभी सांसद, विशेषकर युवा सांसद, विकसित भारत को मजबूत करने में अपना योगदान देंगे, क्योंकि यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर है. वे विकसित भारत के साक्षी बनेंगे. मुझे उम्मीद है कि हम लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे.”

5. प्रधानमंत्री ने कहा, ”तीसरे कार्यकाल में हम भारत के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे. हम मिशन मोड पर आगे बढ़ रहे हैं.”

6. प्रधानमंत्री ने कहा, ” संसद के इस सत्र में कई ऐतिहासिक विधेयकों और संशोधनों पर चर्चा होगी. उचित और विस्तृत चर्चा के बाद इन्हें कानून का रूप दिया जाएगा. ”

एक फरवरी को आम बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. बजट सत्र 31 जनवरी से चार अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version