Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सेना के जवानों की जमकर तारीफ, ऑपरेशन सिंदूर से ढेर हुआ आतंक का किला

Cabinet Meeting: ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ पूरा देश कर रहा है. सेना के जवानों ने पहलगाम हमले का बदला आतंकियों को खत्म कर लिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी ने सेना के जवानों की जमकर तारीफ की.

By Pritish Sahay | May 7, 2025 3:54 PM
an image

Cabinet Meeting: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में रक्षा बलों के रात में चलाए गए अभियान पर प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है. भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया. मिसाइलों का टारगेट बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने शामिल थे.

पहलगाम हमले का लिया बदला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. भारत की सेना ने पीओके स्थित विभिन्न आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया. भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान के बदले दर्जनों आतंकियों को उन्ही के घर में ढेर कर दिया. इसी को लेकर बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई. मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पूरी स्थिति की जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों की तारीफ की

इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर लक्षित हमले करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी कैबिनेट को दी तो पूरे मंत्रिमंडल ने मेजें थपथपाकर इस कार्रवाई और प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की.

रक्षा मंत्री जा सकते हैं बॉर्डर

मंत्रिमंडल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बॉर्डर पर जाकर हालात की जानकारी लेने को कहा है. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री सीमा पर जाकर सेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात करने वाले हैं. राजनाथ सिंह वहां हालात का भी जायजा लेंगे. बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है. हालांकि भारत की ओर से भी उन्हें माकूल जवाब दिया जा रहा है.

Also Read: आतंक पर एयर स्ट्राइक, पहलगाम में बहे खून का भारत ने लिया हिसाब, परिवार समेत मसूद अजहर के चार करीबी ढेर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version