Cabinet:केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को बेहतर बनाने के लिए बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कृषि क्षेत्र से जुड़े 7 योजनाओं के लिए 13966 करोड़ रुपये खर्च को मंजूरी दी. इसमें डिजिटल कृषि मिशन के लिए 2817 करोड़ रुपये खर्च होगा. इस मिशन के तहत किसानों के जीवन बेहतर करने के लिए तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दिया जायेगा. डिजिटल कृषि मिशन के दो प्रमुख पहलू हैं. एग्री स्टैक के तहत फामर्स रजिस्ट्री, विलेज लैंड मैप रजिस्ट्री, फसल बुवाई रजिस्ट्री जबकि कृषि डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के तहत जियोस्पेशियल डेटा, सूखा और बाढ़ निगरानी, मौसम निगरानी, भूजल और उपलब्ध पानी की निगरानी, फसल उत्पादन और बीमा, कृषि लोन के लिए कनेक्ट की सुविधा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा का प्रयोग, खरीदार के साथ जुड़ाव और मोबाइल फोन पर नयी तकनीक विकसित करना शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें