हैदराबाद के निकाय चुनाव में BJP ने लगाया जोर, ओवैसी की पार्टी पर स्मृति ईरानी ने किया बड़ा हमला
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने टीआरएस (TRS) और एमआईएम (AIMIM) पर जमकर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने TRS और AIMIM पार्टी के गठबंधन को अपवित्र और भ्रष्ट बताया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 3:04 PM
हैदराबाद में होने वाले निकाय चुनावों में राजनीतिक सरगर्मियां तेजी से बढ़ने लगी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने बड़े-बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने टीआरएस (TRS) और एमआईएम (AIMIM) पर जमकर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने TRS और AIMIM पार्टी के गठबंधन को अपवित्र और भ्रष्ट बताया है.
If a state govt takes steps to ensure women aren't criminally & fraudulently coerced into relationships, should it not be supported by Indians? This is the perspective from which it should be looked at is my appeal: Smriti Irani, BJP leader on 'Love-Jihad' https://t.co/SCWtzosq8Z
हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें घुसपैठियों से आम भारतीयों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करनी होगी. AIMIM और TRS आम भारतीयों के साथ नहीं, बल्कि अवैध घुसपैठियों के साथ खड़ी है ताकि उनके द्वारा अपना राजनीतिक हित साध सके. स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारे सैनिक सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए लगातार लड़ रहे हैं और यहां इस ऐतिहासिक शहर हैदराबाद में एआईएमआईएम और टीआएस मिलकर तेलंगाना की वोटर लिस्ट में अवैध अप्रवासियों को जगह देने की साजिश कर रहे हैं. उन्हें तेलंगाना के लोगों को इसका जवाब देना होगा.
बता दें कि हैदराबाद में निकाय चुनाव होने जा रहा है जिसको लेकर पार्टी अपने शीर्ष नेताओं को कैंपेनिंग के लिए भेज रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों पर लगातार हमलावर बनी हुई है. इससे पहले बीजेपी सांसद डी. अरविंद ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर बड़ा बयान दिया था. बीजेपी सांसद ने निशाना साधते हुए कहा कि एक बार उनकी सरकार आ जाए, वो उनको जूते के पास लगाएंगे.