Canada Khalistan Protest: हरदीप पुरी ने खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों को बताया किराये का टट्टू
Canada Khalistani: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जी7 शिखर सम्मेलन से पहले कनाडा में खालिस्तान समर्थक हालिया प्रदर्शनों को खारिज करते हुए प्रदर्शनकारियों को किराये का टट्टू बताया और कहा कि इन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.
By ArbindKumar Mishra | June 16, 2025 6:14 PM
Canada Khalistan Protest: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, ‘‘एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये लोग पड़ोसी देश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें उनसे फंडिंग नहीं मिली है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये जो किराये के टट्टू हैं, इन्हें गंभीरता से मत लीजिए.’’ मंत्री ने यह टिप्पणी लुटियंस दिल्ली के 14, पंत मार्ग स्थित बीजेपी की दिल्ली इकाई के मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्ष और दिल्ली सरकार के 100 दिन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए की.
जी 7 सम्मेलन में भाग लेने कनाडा जा रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर साइप्रस से अपनी यात्रा के दूसरे चरण में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा जा रहे हैं. पहले ही खालिस्तानियों ने पीएम मोदी के विरोध की धमकी दी थी.
ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच ईंधन की बढ़ती कीमतों पर क्या बोले पुरी?
ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंताओं पर पुरी ने आश्वासन दिया कि भारत के ऊर्जा भंडार मजबूत बने हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारे पास ऊर्जा की ऐसी स्थिति है, जहां हमारे पास पर्याप्त स्टॉक है, हमारा अपना उत्पादन बढ़ रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2014 में, हमारा जैव-ईंधन मिश्रण 1.4 प्रतिशत था, किसने सोचा था कि यह अब 20 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा?’’ पुरी ने कहा, ‘‘आईओसीएल (इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने अपनी पानीपत रिफाइनरी के लिए निविदा जारी कर दी है और आने वाले समय में हाइड्रोजन ईंधन वाली बसें चलेंगी.’’ ईरान-इजराइल तनाव ने वैश्विक बाजारों को हिलाकर रख दिया है, जिससे तेल और सोने की कीमतें बढ़ गई हैं.