भ्रष्टाचार पर सीबीआई का वार, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स के पूर्व सीएमडी भोला सिंह समेत 11 के ठिकानों पर छापे, 3.85 करोड़ जब्त

CBI in Action: सीबीआई ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली एवं जबलपुर और उत्तर प्रदेश के नोएडा में 11 ठिकानों पर छापेमारी की. 3.85 करोड़ जब्त किए और 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

By Mithilesh Jha | August 19, 2024 3:56 PM
an image

Table of Contents

CBI in Action: भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली एवं जबलपुर और उत्तर प्रदेश के नोएडा में 11 ठिकानों पर छापेमारी करके 3.85 करोड़ रुपए नकद, डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए. कम से कम 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

सीएमडी के निजी सचिव समेत 11 ठिकानों पर सीबीआई की रेड

जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई, उनमें नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी के निजी सचिव सूबेदार ओझा शामिल हैं. इनके अलावा 6 अन्य लोगों के यहां भी सीबीआई ने दबिश दी थी. बाद में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम रविशंकर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), सूबेदार ओझा, दिवेश सिंह और जॉय जोसेफ दामले हैं.

17 अगस्त को सूबेदार ओझा के ठिकाने से मिले 3.85 करोड़ रुपए

सीबीआई ने इनके यहां 17 अगस्त को ही छापेमारी की थी. सीएमडी के निजी सचिव के यहां से 3.85 करोड़ रुपए मिलने के बाद सीबीआई ने सूबेदार ओझा को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई का कहना है कि सूबेदार के यहां से मिली रकम एनसीएल, सिंगरौली (मध्यप्रदेश) के कई ठेकेदारों एवं कर्मियों के साथ पक्षपात करने के लिए जमा की गई थी.

एनसीएल के अफसरों तक रिश्वत पहुंचाने वाला रवि भी गिरफ्तार

सीबीआई ने सिंगरौली स्थित मेसर्स संगम इंजीनियरिंग के मालिक एवं मध्यस्थ रविशंकर सिंह को भी गिरफ्तार किया है. रविशंकर सिंह कथित तौर पर विभिन्न ठेकेदारों/व्यापारियों व नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कर्मचारियों की कड़ी के रूप में काम करता था और कर्चारियों तक रिश्वत के पैसे पहुंचाने में मदद करता था.

सीबीआई के डीएसपी जेजे दामले 5 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ाए

मैसर्स संगम इंजीनियरिंग, सिंगरौली के रविशंकर सिंह के एक सहयोगी दिवेश सिंह को भी सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वह जबलपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थापित सीबीआई के डीएसपी जॉय जोसेफ दामले को 5 लाख रुपए रिश्वत दे रहा था. सीबीआई में आरोपितों के पक्ष में रिपोर्ट देने के लिए यह रकम दी जा रही थी. दामले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस तरह सीबीआई के डीएसपी तक पहुंचे थे 5 लाख रुपए

सीबीआई सूत्रों की मानें, तो रविशंकर सिंह के निर्देश पर उसके कर्मचारी अजय वर्मा ने एनसीएल के प्रबंधक (प्रशासन) रिटायर्ड कर्नल बसंत कुमार सिंह से 16 अक्टूबर को ये रुपए लिए थे. यह भी कहा गया है कि रिश्वत की राशि सूबेदार ओझा ने भेजी थी. रविशंकर ने 17 अगस्त को यह राशि दिवेश सिंह को दी और उसने सीबीआई एसीबी में तैनात डीएसपी जेजे दामले को.

सीबीआई ने इन 5 लोगों को किया गिरफ्तार

  • रविशंकर सिंह, मैसर्स संगम इंजीनियरिंग, सिंगरौली (मध्य प्रदेश) के निदेशक
  • लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), प्रबंधक (प्रशासन), एनसीएल, सिंगरौली
  • सूबेदार ओझा, प्रबंधक (सचिवालय), एनसीएल, सिंगरौली
  • दिवेश सिंह, निजी व्यक्ति (रविशंकर सिंह के सहयोगी)
  • जॉय जोसेफ दामले, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई, एसीबी, जबलपुर

इनके यहां भी केंद्रीय एजेंसी ने दी दबिश

  • भोला सिंह, पूर्व सीएमडी, एनसीएल, सिंगरौली
  • सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (टेक्निकल, प्रोजेक्ट और प्लानिंग)
  • रवींद्र कुमार प्रसाद, चीफ विजिलेंस ऑफिसर, एनसीएल, सिंगरौली
  • धनंजय सिंह, डीजीएम, एनसीएल, सिंगरौली
  • कुंदन चौधरी, मैनेजर, एनसीएल, सिंगरौली
  • नीतीश कुमार, मैनेजर, एनसीएल सिंगरौली

Also Read

झारखंड में केंद्रीय जांच एजेंसियों की तीन बड़ी कार्रवाई, धीरज साहू के घर से अब तक की सबसे बड़ी नकदी जब्त!

NEET UG Paper Leak: झारखंड को केंद्र में रख कर जांच कर रही है CBI, इन आरोपियों की तलाश में हो रही छापेमारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version