मुख्य बातें
CBSE class 12, Class 10 internal assessment, scheme, board result 2020, latest news, Neet exam, neet exam date, jee exam, jee exam date : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (CBSE- Central Board of Secondary education) की कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा 15 जुलाई तक घोषित करने की बात कही गई है, अब या उससे पहले होने की उम्मीद है. अभी परिणामों की तिथियों को लेकर कोई जरूरी सूचना सामने नहीं आई है. लेकिन बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में भारत के सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि परिणाम जल्दी जारी हो सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर चेक कर सकते हैं. वहीं बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच शिक्षा मंत्रालय ने नीट और जेईई के एग्जाम को भी रद्द कर दिया है और नया एग्जाम देट जारी कर दिया है. अब नीट और जेईई की एग्जाम सितंबर में होगी. बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लाइव अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए….
लाइव अपडेट
पिछले साल का टॉपर
सीबीएसई 2019 बोर्ड रिजल्ट में कक्षा 10 में 13 छात्रों को 99.9 प्रतिशत अंक मिला था. बता दें कि केरल के भावना एन सिवादास टॉपर थी, भावना को 500 में से 499 अंक मिला था.
हटाया गया पाठ्यक्रम इंटरनल असेसमेंट और बोर्ड की परीक्षाओं का हिस्सा नहीं होगा
सीबीएसई द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स को सलाह दी गई है कि जिन टॉपिक्स को पाठ्यक्रम से हटाया गया है, उन्हें भी स्टूडेंट्स को एक बार पढ़ाया जाए. लेकिन एक बयान के मुताबिक, ''हटाया गया पाठ्यक्रम इंटरनल असेसमेंट और बोर्ड की परीक्षाओं का हिस्सा नहीं होगा.''
सीबीएसई के पाठ्यक्रमों में हो रही है कटौती
सीबीएसई द्वारा पाठ्यक्रम में की गई कटौती से 12वीं कक्षा कक्षा के छात्रों को अब इस मौजूदा वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था का बदलता स्वरूप, नीति आयोग, जीएसटी जैसे विषय नहीं पढ़ाए जाएंगे. घटाया गया पाठ्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं और आतंरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित विषयों का हिस्सा नहीं होगा.
इस आधार पर मिलेंगे मार्क्स
सीबीएसई ने इस वर्ष की सेकेंड्री (10वीं) और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) कक्षाओं की कोविड-19 महामारी और लॉक डाउन के चलते आयोजित न हो सकी परीक्षाओं के लिए नई मूल्यांकन योजना के आधार पर बचे पेपरों के लिए मार्क दिये जाने और सीबीसएई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 एवं सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 जारी किये जाने की घोषणा की है.
ऐसे मिलेगा मार्कशीट
सीबीएसई ने एक आदेश में कहा हे कि इस बार छात्रों को मार्कशीट ऑनलाइन और हार्ड कॉपी दोनों दिया जाएगा. छात्र रिजल्ट के बाद तत्कालीन तौर पर सॉफ्ट कॉपी ले सकते हैं, जबकि स्कूल खुलने के बाद हार्ड कॉपी ले सकते हैं.
सीबीएसई ने एफिलिएशन के लिए दिया एक और मौका
सीबीएसई बोर्ड एफिलिएशन के लिए जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, उनके लिए एक और मौका दिया जा रहा है. बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें अलग-अलग श्रेणियों के लिए एप्लीकेशन जमा करवाने की लास्ट डेट को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
फर्जी वेबसाइट के जाल में ना फंसे
सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को फर्जी वेबसाइट के जाल में न फंसने की हिदायत दी है. बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट के लिए सिर्फ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट जाएं दूसरी वेबसाइट से गुमराह न हों.
इस आधार पर मिलेंगे नंबर
वे स्टूडेंट्स जो तीन से ज्यादा विषयों की परीक्षा दे चुके हैं, उनके तीन विषयों के अंकों के आधार पर रिजल्ट डिक्लेयर होगा. ये तीन विषय वो होंगे जिसमें स्टूडेंट के सबसे अच्छे अंक आये होंगे.
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 जुलाई को आ जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्र सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के लिए पाठ्यक्रम भार को कम करने की सलाह दी
शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को पाठ्यक्रम को संशोधित करने और कक्षा 9 से 12 वीं के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम भार को कम करने की सलाह दी है. सीबीएसई (CBSE), राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड ने कहा कि कम किया गया पाठ्यक्रम नहीं होगा आंतरिक मूल्यांकन और वर्ष के अंत बोर्ड परीक्षा के लिए विषयों का हिस्सा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी