नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस से बचने में छात्रों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की है. उन्होंने कहा कि यह सुविधा 31 मार्च से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 1800 11 8004 नंबर पर उपलब्ध होगी.
सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘प्रशिक्षित परामर्शदाता कोरोना वायरस से बचाव के लिए टेलीफोन पर परमार्श की सेवा मुहैया कराएंगे. वे कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक एहतियातन कदमों, संक्रमण रोकने और प्राथमिक उपचार संबंधी सलाह देंगे.
वे छात्रों को घर में लाभकारी एवं उत्पादक गतिविधियां करने में भी सहायता देंगे.’ बोर्ड ने सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं.
इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर और मास्क लाने की छात्रों को अनुमति दे दी थी और परीक्षार्थियों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करने के लिए बैठने के प्रबंध में बदलाव करने का केंद्रों को निर्देश दिया था.
एक्सपर्ट देंगे सलाह– हेल्पलाइन नंबर पर छात्र कोरोना के अलावा अपने विषय से संबंधित साल भी पूछ सकते हैं. साथ ही बारहवीं के बच्चों के लिए करियर की सलाह देने के लिए भी इस हेल्पलाइन पर एक्सपर्ट रहेंगे.
परीक्षा स्थगित– बता दें कि सीबीएसई एक आदेश जारी करते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड के बचे सभी परीक्षा को स्थगित कर दिया था. यहां तक कि खत्म हो चुकी परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन भी स्थगित किया जा चुका है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी