कैसे आतंकियों ने दिया घटना को अंजाम
2 मिनट 2 सेकेंड के वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है. इसमें दिख रहा है कि सीएसएफआई की एक कुछ देर बढ़ने के बाद एक जगह रुक जाती है. कुछ देर रुकने के बाद पीछे से एक बाइक आकर आगे की ओर बढ़ जाता है. इसके बाद बस पर ग्रेनेड से हमला होता है और फिर कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई देती है.
सहायक सब-इंस्पेक्टर एसपी पाटिल शहीद
आतंकियों के इस हमले में सहायक सब-इंस्पेक्टर एसपी पाटिल शहीद हो गए. जबकि बस में बैठे अन्य जवान घायल हो गए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया. और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. अर्द्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, जवाबी कार्रवाई होती देख आतंकी भागकर मोहम्मद अनवर नाम के एक शख्स के घर में छिप गए.
सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को किया ढेर
लेकिन एक्शन में आ चुके सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चाबंदी करते हुए पूरे घर को घेर लिया. इसी दौरान जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. लेकिन दूसरा आतंकी छिपने में कामयाब रहा. इसके बाद जवानों ने 5 घंटे की मोर्चाबंदी के बाद आखिरकार दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया. दोनों आतंकी के पास भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था.
Also Read: NITI Aayog के वाइस चेयरमैन पद से राजीव कुमार का इस्तीफा, अब सुमन बेरी के हाथों में होगी कमान
Posted by: Pritish Sahay