पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिल गई जमानत
बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला चालक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आरोपी को जमानत मिल गई है. कार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीड़ा मस्तान राव की बेटी माधुरी चला रही थी. कथित तौर पर आरोपी के चेन्नई के बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहे एक पेंटर अपनी लग्जरी कार चढ़ा दी. बताया जा रहा है कि माधुरी के साथ उसकी एक दोस्त भी थी.
मौके के दोनों हो गये फरार
अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई. उसके साथ उसकी एक दोस्त भी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक सूर्या सोमवार रात को बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहा था, इसी दौरान एक लग्जरी BMW कार ने उसे कुचल दिया. हादसे में सूर्या की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है, जो एक जमानती अपराध है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद राज्यसभा सांसद की बेटी मौके से फरार हो गई. वहीं, उसकी दोस्त आसपास जमा लोगों से बहस करने लगी. इसके वो भी मौके से फरार हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना की जानकारी हासिल की. इसके बाद कार का रजिस्ट्रेशन चेक किया तो ये बीडा मस्तान राव ग्रुप की निकली. पुडुचेरी में कार रजिस्टर्ड है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई.