Viral Video: चक्रवात फेंगल ने रोका रास्ता, लैंडिंग के पहले लड़खड़ाया विमान, अटक गई यात्रियों की सांस
Viral Video: चक्रवात फेंगल की वजह से एक विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Amitabh Kumar | December 1, 2024 12:10 PM
Viral Video: चक्रवात फेंगल का असर पूरे तमिलनाडु में नजर आ रहा है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में खराब मौसम के बीच एक विमान लैंड करने का प्रयास करता दिख रहा है. इस बीच विमान लड़खड़ा गया और लैंड नहीं कर सका. विमान फिर से आसमान में वापस चला गया. यूजर लगातार इसका वीडियो शेयर करके कह रहे हैं- शुक्र है यात्रियों की जान बच गई. चेन्नई एयरपोर्ट की यह घटना बताई जा रही है. Aryendra Pratap singh नाम के एक्स हैंडल से भी वीडियो शेयर किया गया. यूजर ने लिखा- चेन्नई में हादसा बचा. खराब मौसम के कारण लैंडिंग में उस तरह दिक्कत आई और फ्लाइट उतर नहीं पाया! देखें वायरल वीडियो
लैंडिंग का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. यूजर कह रहे हैं ऐसे खतरनाक मौसम की स्थिति में विमान को उड़ान भरने या लैंडिंग की अनुमति क्यों दी गई? पायलटों के सूझबूझ की लोग तारीफ भी कर रहे हैं. उनकी वजह से यात्रियों की जान बच गई.
चक्रवात के प्रभाव के कारण चेन्नई में भारी बारिश हो रही है. दो रनवे और एक टैक्सीवे में पानी भरने की वजह से शनिवार को चेन्नई हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया. हवाई अड्डे से जो तस्वीरें आ रहीं हैं उसमें इंट्री गेट पर बड़ी संख्या में यात्रियों की कतारें देखी जा सकती हैं. अधिकारियों ने बताया कि 24 डोमेस्टिक सर्विस कैंसिल कर दी गई. 26 इंटरनेशनल उड़ानें सस्पेंड हैं.