दरअसल, तमिलनाडु के चेन्नई की एक बच्ची ने 58 मिनट में 46 व्यंजन बनाकर यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शुमार कर लिया है. उन्होंने यह कारनामा मंगलवार को करके दिखाया. वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने वाली है इस बच्ची का नाम एसएन लक्ष्मी साई श्री है. समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो बच्ची को विभिन्न तरह के भोजन बनाने की रुचि लॉकडाउन में जागी. जिसे उनकी मां ने और निखार दिया. उन्होंने बेटी को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया.
लक्ष्मी की मां एन कलीमगल की मानें तो उनकी बेटी ने लॉकडाउन के दौरान विभिन्न तरह के पकवान बनाने का प्रयोग शुरू कर दिया था. बेटी की बढ़ती रुचि को देखते हुए लक्ष्मी के पिता ने उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने का सुझाव दिया.
Also Read: Weather Update Today: झारखंड, बिहार में आज भी बारिश, बंगाल, दिल्ली, UP समेत देशभर के तापमान में दिखेगी बड़ी गिरावट, -5 डिग्री पहुंचा श्रीनगर का पारा
इसके लिए पिता ने सर्च किया और पाया कि केरल की 10 वर्षीय बच्ची सानवी के नाम पहले से एक रिकार्ड दर्ज है. सानवी ने 30 से अधिक व्यंजन एक मिनट में बनाए है. पिता के प्रोत्साहित करने के बाद लक्ष्मी ने सानवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Also Read: Rashifal, Panchang: आज बड़े खर्चे में पड़ सकते है धनु राशि वाले, विवाद से बचें वृषभ, मीन राशि के जातक, जानें मेष, मिथुन समेत सभी राशियों का राशिफल
आपको बता दें कि जहां लक्ष्मी तमिलनाडु के विभिन्न पारंपरिक व्यंजन बनाकर रिकॉर्ड में शामिल हुई है तो वहीं, केरल की 10 वर्षीय सानवी ने 29 अगस्त को इडली, वफल, कॉर्न फ्रिटर, मशरूम टिक्का, उत्तपम, पनीर टिक्का, सैंडविच, पापड़ी चाट, फ्राइड राइस, चिकन रोस्ट, पैनकेक, अप्पम समेत 33 टेस्टी पकवान बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुईं थी.
Posted By: Sumit Kumar Verma