Chhattisgarh Encounter : सुकमा में मुठभेड़, 5-6 नक्सली घायल, नक्सलियों को भागते हुए देखा गया
Chhattisgarh Encounter : नक्सलियों को मुठभेड़ स्थल से भागते हुए देखा गया है. मुठभेड़ में यहां कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम भारी पड़ी.
By Amitabh Kumar | March 9, 2023 10:39 AM
Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा से मुठभेड़ की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. संयुक्त टीम की कार्रवाई में 5-6 नक्सली के घायल होने की खबर है. नक्सलियों को मुठभेड़ स्थल से भागते हुए देखा गया है. बीजीएल और अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गये हैं और इलाके में तलाशी चल रही है.
Chhattisgarh | An encounter breaks out between a joint team of CoBRA, STF, CRPF and naxals in Sukma. 5-6 naxals injured and were seen fleeing from the spot. BGL and other explosive substances recovered. Search underway.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के सकलेर गांव के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.
भागे नक्सली
अधिकारियों के मुताबिक, डब्बामरका शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबर बटालियन और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए बृहस्पतिवार सुबह छह बजे के आसपास सकलेर गांव की तरफ रवाना किया गया था. अभियान के दौरान सुबह सात बजे के आसपास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा.
45 मिनट तक चली मुठभेड़
अधिकारियों के अनुसार, लगभग 45 मिनट तक चली मुठभेड़ के दौरान छह नक्सली घायल होकर भागते हुए देखे गये. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है.