Chhattisgarh Hit and Run: हाईवे पर बेकाबू डंपर ने 5 बच्चों को कुचला, 2 की मौत, 3 घायल
छत्तीसगढ़ से एक हिट एंड रन की घटना सामने आयी है. घटना कल की है. रायगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गयी है जबकि, 3 घायल हो गए हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक हादसे के समय ये सभी बच्चे सड़क पार कर रहे थे.
By Vyshnav Chandran | March 27, 2023 8:36 AM
Chhattisgarh Hit and Run :छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां सड़क हादसे में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी है जबकि, तीन अन्य घायल हो गए हैं. घायल बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. घटना कल सुबह की है. जैसा कि बताया जा रहा है कि रायगढ़ हाईवे पर यह हादसा डंपर की चपेट में आने की वजह से हुआ है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब यह सभी बच्चे सड़क पार कर नजदीकी तालाब की ओर जा रहे थे और उसी समय तेज रफ़्तार वाली बेकाबू डंपर ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया.
डंपर चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग
पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि- तहसील के बतौपाली गांव में सड़क पार कर रहे पांचों बच्चों को डंपर ट्रक ने कुचल दिया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर सूचना पर कोतवाली थाना सारंगढ़ प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया.
एसडीओपी स्नेहिल साहू ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि- बच्चे तालाब में नहाने जा रहे थे. यह दुर्घटना तब हुई जब वे सड़क पार कर रहे थे. दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आगे बताया कि- मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच भी की जा रही है.