Chhattisgarh Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान के शहीद होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई जिसमें डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गये. समाचार एजेंसी ने एएनआई बताया कि ये मुठभेड़ जगरगुंडा थाना क्षेत्र में हुई है.
छह नक्सली मारे गये
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि मुठभेड़ में करीब छह नक्सली मारे गये हैं जिनके शवों को उनके साथी घसीट कर जंगल में ले गये. इससे पहले 20 फरवरी को राज्य के राजनांदगांव जिले में नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुठभेड़ में तीन जवानों की शहादत पर दुख जताया है और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
ये जवान हुए शहीद
पुलिस अधिकारियों की ओर से मुठभेड़ को लेकर बताया गया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग, सहायक आरक्षक कुंजराम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा शहीद हो गये.
Also Read: औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित बादम में करोड़ों की अफीम की फसल नष्ट, दो साल से इस इलाके में हो रही थी खेती
गश्त के दौरान हमला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह जगरगुंडा थाना से डीआरजी के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब सुबह नौ बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. इस हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गये.
सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
भाषा इनपुट के साथ