Maharashtra: सतारा में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प, एक व्यक्ति की मौत, 10 घायल

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के साथ-साथ बलवा से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में, भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

By ArbindKumar Mishra | September 12, 2023 12:37 PM
an image

महाराष्ट्र के सतारा जिले में सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट को लेकर एक गांव में दो समुदायों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार रात को खटाव तहसील के पुसेसावली गांव में हुई, जिससे दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एहतियाती उपाय के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं. जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया, कैसे हुई घटना

कोल्हापुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी ने कहा, सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट साझा किए गए थे, जिसे लेकर पुलिस रविवार को चौकी पर एक युवक से पूछताछ कर रही थी. उसी समय, दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर हंगामा किया. अधिकारी ने कहा, उन्होंने कुछ वाहनों को आग लगा दी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. दस लोग घायल हो गए और इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.

23 लोगों को किया गया गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के साथ-साथ बलवा से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में, भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर किया गया कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है और कथित तौर पर इसे अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

मुंबई में कार में आग लगने से दो लोगों की मौत, तीन घायल

मुंबई में सोमवार तड़के एक कार में आग लग जाने से उसमें सवार दो भाइयों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. अधिकारियों ने बताया कि सीएनजी कार के तड़के चार बजे मातुंगा इलाके में बी ए रोड़ पर डिवाइडर से टकरा जाने से यह हादसा हुआ.

दुर्घटना के बाद कार में लगी आग

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार में अचानक भीषण आग लग गई और उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का समय नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन और पुलिस को हादसे की सूचना दी. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेम वघेला(18) और अजय वघेला(20) के रूप में हुई है। वहीं, कार में सवार हर्ष कदम(20) 60 से 70 प्रतिशत तक झुलस गया जबकि हितेश भोईर(25) और चालक कुनाल अत्तर(25) भी गंभीर रूप से झुलस गए. सायन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी लोग मानखुर्द उपनगर के थे. वे एक पार्टी में शामिल होने के बाद दक्षिणी मुंबई में मरीन ड्राइव पर घूमने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि यह एक सीएनजी कार थी जो डिवाइडर से टकरा गई और इसमें आग लग गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version