Cloud Burst: उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, कई घर और होटल तबाह, मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत

Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई. बाढ़ के कारण पहाड़ों से पानी के साथ काफी मात्रा में मलबा भी बहकर जिससे इलाके में तबाही मच गई. कई घर और होटल तबाह हो गए. हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. काफी संपत्तियों का भी नुकसान हुआ है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जाहिर किया है.

By Pritish Sahay | August 5, 2025 8:40 PM
an image

Cloud Burst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर बरपा है. राज्य के उत्तरकाशी जिले की धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आ आ गई. मलबे के नीचे दबने से चार लोगों की मृत्यु हो गयी. बादल फटने से कई मकान और होटल भी तबाह हो गए. उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने चार लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है उन्होंने कहा कि कितना नुकसान हुआ है उसका अभी तक सही आकलन नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि काफी संपत्तियों का भी नुकसान हुआ है. वहीं बादल फटने के बाद इलाके में दर्जनों लोग लापता है.

बादल फटने से आयी विनाशकारी बाढ़- प्रत्यक्षदर्शी

धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है. एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी राजेश पंवार ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के ऊपर बादल फटा जिसकी वजह से नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गयी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए.

पीएम मोदी ने जताया दुख

उत्तराखंड हादसे पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने घटना के बाद सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में दुख जाहिर करते हुए लिखा ‘उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हर संभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

अमित शाह ने की धामी से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर ट्वीट कर घटना के लिए दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा ‘उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी.’

प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता- सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में हुए भारी नुकसान पर दुख जताया और प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सेना, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं. धामी ने कहा कि वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version