दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए आपात बैठक बुलायी है. इस बैठक में प्रदूषण पर नियंत्रण की रणनीति बनायी जायेगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि केजरीवाल सरकार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन का फैसला ले सकती है.
इस आपात बैठक में उमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल के साथ- साथ दिल्ली चीफ सेक्रेटरी भी शामिल रहेंगे. दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर ना सिर्फ दिल्ली सरकार बल्कि केंद्र सरकार भी चिंतित है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि कैसे प्रदूषण पर नियंत्रण हासिल किया जा सकता है, इसे लेकर आपकी रणनीति क्या है इस संबंध में जानकारी दें. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का आंकड़ा इससे समझा जा सकता है कि AQI 474 है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रदूषण AQI कम से कम 200 तक आना चाहिए.
Also Read: Air Pollution: दिल्ली में सांसों पर संकट, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने आज ही इस मामले पर सुनवाई करते हुए सवाल किया है कि क्या दिल्ली में बढते प्रदूषण को लेकर लॉकडाउन लगाया जा सकता है. ऐसे में चर्चा है कि केजरीवाल सरकार लॉकडाउन का फैसला ले सकती है.