वहीं, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि, भगवंत मान ने 16 तारीख को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया. पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया. अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी,उसका मुआवजा किसानों के जिलों में पहुंच गया, 3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा.
इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर कटाक्ष (CM Kejriwal on BJP) करते हुए कहा कि, 4 राज्यों में चुनाव जीतकर भी बीजेपी भीतरी लड़ाई के कारण अब तक सरकार नहीं बना पाई है. वहीं पंजाब के आप विधायकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ने कहा कि आप सभी को भगवंत मान के नेतृत्व में मिलकर काम करना है. मार्गदर्शन देने के लिए मैं आपके बड़े भाई की तरह हूं.
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली में AAP विधायकों के साथ बैठक की. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेता राघव चड्ढा भी उपस्थित हैं. अरविंद केजरीवाल ने आप विधायकों शासन प्रशासन को लेकर कई बातें कही.
गौरतलब है कि, पंजाब विधानसभा चुनाव में आप (AAP) ने सभी दलों का सूपड़ा साफ करते हुए चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. भगवंत मान पंजाब के सीएम है. उनके नेतृत्व में शनिवार को 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब कैबिनेट में सीएम समेत कुल 18 मंत्री शामिल हो सकते हैं.
Also Read: कौन बनेगा गोवा का अगला सीएम! प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे ने अमित शाह से की मुलाकात
Posted by: Pritish Sahay