उमर अब्दुल्ला भड़के पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पर

Omar Abdullah on Pak PM : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले की ‘निष्पक्ष’ जांच से जुड़ने की पाक की पेशकश पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने शहबाज शरीफ को खरी–खोटी सुनाई है.

By Amitabh Kumar | April 27, 2025 7:05 AM
an image

Omar Abdullah on Pak PM : पहलगाम आतंकी हमले की “न्यूट्रल” जांच की पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पेशकश की. उनकी इस बात से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुस्से में हैं. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद ने शुरू में इस घटना से इनकार किया था और नई दिल्ली पर आरोप लगाया था. मैं उनके बयानों को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहता हूं. अब्दुल्ला ने हमले की किसी भी ‘तटस्थ और पारदर्शी’ जांच में शामिल होने की पाकिस्तान की पेशकश पर शनिवार को सवाल उठाया. पहलगाम में 22 अप्रैल को इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.

क्या कहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा, ‘‘पहलगाम की हालिया त्रासदी आरोप-प्रत्यारोप के इस निरंतर खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए. एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए, पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.’’

यह भी पढ़ें : Video : बस एक धमाका और उड़ गया आतंकी का घर, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘पहले तो उन्होंने (पाकिस्तान ने) यह स्वीकार नहीं किया कि पहलगाम में कुछ हुआ है. फिर उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि यह भारत ने किया है. उन्होंने ही सबसे पहले हम पर आरोप लगाया था, इसलिए उनके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.’’ शरीफ की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं उनके (पाकिस्तानी नेताओं के) बयानों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता. मुझे इस घटना पर अफसोस है, जो नहीं होनी चाहिए थी.’’

सिंधु जल संधि पर क्या बोले अब्दुल्ला

पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि और चिनाब नदी पर बांधों के निर्माण बारे में पूछे जाने अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘आप दोनों को क्यों जोड़ रहे हैं? जल संधि का इन चीजों से क्या लेना-देना है? सिंधु जल संधि निलंबित हो या न हो, इसका इन परियोजनाओं से क्या लेना-देना है?’’ पहलगाम हमले का सीमापार से संबंध होने को लेकर सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version