CM Rekha Gupta Bungalow : बंगले पर बवाल! दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का मायामहल

CM Rekha Gupta Bungalow : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए आवास पर 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बंगला नंबर एक को मुख्यमंत्री निवास के रूप में तैयार किया जा रहा है. इस खबर के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के साथ–साथ कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है. आप ने इसे 'मायामहल' बताया है.

By Amitabh Kumar | July 3, 2025 7:07 AM
an image

CM Rekha Gupta Bungalow : दिल्ली में एक बार फिर सीएम आवास को लेकर बवाल मच गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के शासन में शीशमहल को लेकर बवाल हुआ था, अब बीजेपी की सीएम रेखा गुप्ता के नए आवास पर सवाल उठने लगे हैं. आम आदमी पार्टी ने इसे सोशल मीडिया पर ‘मायामहल’ करार दिया है. शीशमहल को लेकर पूरे विधानसभा चुनाव में बीजेपी आप पर हमलावर नजर आई.

नए आवास पर लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे

बुधवार को खबर सामने आई कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नए आवास पर लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. बंगला नंबर एक को मुख्यमंत्री के निवास के रूप में तैयार किया जा रहा है, वहीं दूसरा बंगला कैंप ऑफिस के रूप में इस्तेमाल होगा. इस घर में दो टन क्षमता वाले 24 एसी लगाए जाएंगे. इनमें से 14 एसी की कीमत करीब 7.7 लाख रुपये और बाकी की कीमत मिलाकर कुल खर्च 11.11 लाख रुपये बताया गया है. इसके अलावा 5 स्मार्ट 4K एलईडी टीवी लगाए जाएंगे, जिनमें 4 टीवी 55 इंच और 1 टीवी 65 इंच का होगा, जिन पर कुल 9.3 लाख रुपये खर्च होंगे. सुरक्षा के लिए 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी कीमत 5.74 लाख होगी. साथ ही 23 रिमोट कंट्रोल सीलिंग फैन 1.8 लाख में लगाए जाएंगे.

आप ने सीएम रेखा पर किया कटाक्ष

इस खबर के आने के बाद आप ने प्रतिक्रिया दी. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर जारी की और सीएम गुप्ता पर हमला किया. आप ने लिखा–दिल्ली की जनता त्रस्त है, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मायामहल बनाने में मस्त है. तस्वीर में चार चीजों का उल्लेख किया गया. 1. बिजली संकट, 2. स्कूल फीस में बढ़ोतरी, 3. दिल्ली में बारिश के बाद जल भराव 4. गरीबों के घर तोड़ने को लेकर तंज. तस्वीर में लिखा गया– सीएम रेखा के ऐशो आराम. कांग्रेस ने भी सीएम आवास के मुद्दे पर निशाना साधा है. सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है और सरकार फिजूलखर्ची कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version