Bengaluru stampede: बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न में मची भगदड़ पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने दुख जाहिर किया है. प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही हादसे को लेकर सीएम सिद्धारमैया मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दे दिए हैं. इस बीच सीएम सिद्धारमैया ने एक अजीबोगरीब बयान दे दिया. उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ की तुलना महाकुंभ भगदड़ से कर दी.
सिद्धारमैया ने क्या कहा?
बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा “ऐसी घटनाएं कई जगहों पर हुईं, मैं उनकी तुलना करके और यह कहकर इसका बचाव नहीं करने जा रहा हूं कि यह यहां-वहां हुआ. कुंभ मेले में 50-60 लोग मारे गए. मैंने आलोचना नहीं की. अगर कांग्रेस आलोचना करती है, तो यह अलग बात है. क्या मैंने या कर्नाटक सरकार ने आलोचना की?”
#WATCH | Bengaluru stampede | "Such incidents happened in many places; I am not going to defend it by comparing them and saying that it happened here and there… 50-60 people died in Kumbh Mela. I did not criticise. If Congress criticises, then that is a different matter. Did I… pic.twitter.com/pbvQZnO6Vm
— ANI (@ANI) June 4, 2025
भगदड़ में 11 लोगों की मौत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला आईपीएल खिताब जीतने का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब जश्न में शामिल होने के लिये चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसकों उमड़ पड़े. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. टीम की एक झलक पाने के लिये स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं रख सकी. प्रशंसक स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश में प्रवेश द्वार के बाहर ही भगदड़ का शिकार हो गए . गंभीर रूप से घायलों का इलाज वैदेही अस्पताल और बोवरिंग अस्पताल में चल रहा है.
घायलों से मिले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार
बेंगलुरू भगदड़ में घायल हुए लोगों से कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुलाकात की. उन्होंने कहा “टीम ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. मैं तुरंत टीम के पास गया और उन्हें निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम को 10 मिनट के भीतर रोक दिया जाना चाहिए. टीम सहमत हो गई और 5 मिनट के भीतर, उन्होंने कार्यक्रम रोक दिया. हमने उनके साथ बहुत सारी पुलिस टीमें भेजें क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि कोई घटना घटे.” कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा “कल कैबिनेट बैठक को छोड़कर सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. विश्व पर्यावरण दिवस समेत कोई भी समारोह नहीं होगा.”
#WATCH | Bengaluru Stampede | Karnataka Dy CM DK Shivakumar says, " The team has extended their condolences…I went to the team immediately and gave them direction that this programme should be stopped within 10 minutes… the team agreed and within 5 minutes, they stopped the… pic.twitter.com/dPtnZdjgHI
— ANI (@ANI) June 4, 2025
देखते ही देखते लाखों लोग पहुंच गए स्टेडियम
हादसे का सबसे बड़ा कारण अत्यधिक भीड़ का स्टेडियम पहुंचना बताया जा रहा है. पुलिस को अत्यधिक भीड़ नियंत्रित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने बताया एक ही समय पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिस कारण अचानक से भगदड़ मच गई.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी