Coin Gang Clash : नकली सिक्के बनाने वाले दो गिरोह भिड़‍े, दो की मौत

Coin Gang Clash : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में भीषण झड़प में दो लोगों की मौत हो गई. नकली सिक्के बनाने वाले दो गिरोहों के बीच यह हिंसक झड़प हुई.

By Amitabh Kumar | June 22, 2025 10:34 AM
an image

Coin Gang Clash : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में भीषण झड़प  हुई. जानकारी के अनुसार, यहां दो ग्रुप के बीच हुई जानलेवा झड़प में दो लोगों की मौत हो गई. यह झड़प हटिया गांव के नकली सिक्के बनाने वाले दो गिरोहों के बीच हुई. पुलिस के अनुसार, दोनों गिरोह गांव पर कब्जा करने को लेकर भिड़ गए. हटिया बस स्टैंड के पास सिक्का गिरोह के शेख मोइनुद्दीन और नकली सिक्के बेचने वाले शेख मोनिर के बीच झड़प हुई. दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर देसी बम फेंके, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों में से दो की बाद में स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

हिंसा में दो लोगों की मौत

मृतकों की पहचान स्थानीय निवासी रेजाउल खान के भतीजे और तृणमूल नेता शेख बादल के बेटे के रूप में हुई है. बाकी घायलों का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. बीरभूम जिले के एसपी अमनदीप ने घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.

इलाके से भारी मात्रा में हथियार बरामद

2024 में इलाके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे, जिसके बाद पुलिस के साथ झड़प की खबरें आई थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version