Cold Wave: झारखंड, बंगाल में झमाझम बारिश, जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से नीचे, शीतलहर का प्रकोप जारी

Cold Wave: जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है, तो हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. पश्चिम बंगाल और झारखंड में सुबह-सुबह बारिश हुई. यहां देखें आज के मौसम का हाल.

By ArbindKumar Mishra | December 9, 2024 9:44 AM
an image

Table of Contents

Cold Wave: दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि धुंध छाई रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है और इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में धुंध की एक परत छाई गई. सर्दी का मौसम आते ही लोग शेल्टर होम में शिफ्ट हो गए हैं. कई जगहों पर लोगों के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है.

झारखंड, पश्चिम बंगाल में बारिश

झारखंड और पश्चिम बंगाल में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. झारखंड की राजधानी रांची के मौसम ने आज अचानक करवट ली और सुबह-सुबह जमकर बारिश हुई. बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है. बारिश और ठंड की वजह से लोग घर के अंदर कैद हो गए. पश्चिम बंगाल के बीरभूम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में आज इन इलाकों में बारिश के आसार, 15 दिसंबर के बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड

कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पारा शून्य से नीचे पहुंचा गया है. श्रीनगर में लोगों को सुबह-सुबह अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आए.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पूरे राज्य में भारी बर्फबारी हो रही है. शिमला में हिल रिसॉर्ट क्षेत्र बर्फ की चादर से ढक गया. सैलानी बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं.

Also Read: Rain Warning: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 9 से 13 दिसंबर तक चलेगा बारिश का दौर, जानें अपने शहर का हाल

10 दिसंबर को यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 10 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकेल में भारी बारिश होगी.

11 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकेल में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा में भारी बारिश होगी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में पड़ेगी भयंकर ठंड! बारिश बढ़ाएगी शीतलहर, इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी

12 दिसंबर को भी तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर को भी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकेल में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में भारी बारिश होगी.

13 दिसंबर को यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में भारी बारिश होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version