Weather Updates : कब मिलेगी ठंड से राहत? जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

weather updates today : पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में ठंड के हालात बरकरार नजर आ रही है. बिहार और झारखंड को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. जानें दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | January 21, 2024 8:27 AM
an image

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. आज सुबह भी कोहरा राजधानी में नजर आया जिसने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सप्ताह कश्मीर घाटी में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है, जिससे लंबे समय से जारी शुष्क दौर खत्म हो जाएगा. 24 जनवरी तक शुष्क मौसम जारी रहने की संभावना है, 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.

मौसम कार्यालय ने जानकारी दी कि 26-28 जनवरी तक, जम्मू-कश्मीर में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है, जबकि 29-31 जनवरी तक, कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है.

झारखंड में आसमान साफ होते ही ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेसि पहुंच गया. एक दिन पहले की तुलना में न्यूनतम तापमान करीब चार डिग्री सेसि गिर गया. डालटनगंज का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान गिरा ही रहेगा. फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. अभी मौसम शुष्क रहेगा. आसमान भी साफ रहेगा.

सर्द पछुआ हवा की वजह से पूरे बिहार में सर्दी की स्थिति बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत पूरे बिहार में फिलहाल कनकनी से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि तीन दिनों के बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है. बिहार के कुछ जिलों को छोड़ कर लगभग सभी में दिन के समय तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

स्काइमेट वेदर के अनुसार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.

स्काइमेट वेदर के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति नजर आने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version