2014 से ही जारी है कांग्रेसी नेताओं का पलायन, सिंधिया से पहले इन बड़े नेताओं ने भी छोड़ी पार्टी

congress के कई नेता ऐन वक्त पर पार्टी छोड़ कर बाहर चले गये. इनमें कई हेवीवेट नेता ऐसे थे, जिन्होंने पूरा जीवन कांग्रेस में लगाया, लेकिन पार्टी की गिरती स्थिति के बाद ये नेता कांग्रेस छोड़ गये. jyotiraditya scindia से पहले इन नेताओं ने छोड़ी congress

By AvinishKumar Mishra | March 11, 2020 12:55 PM
an image

नयी दिल्ली : 2014 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का पलायन जारी है. कांग्रेस के कई नेता ऐन वक्त पर पार्टी छोड़ कर बाहर चले गये. इनमें कई हेवीवेट नेता ऐसे थे, जिन्होंने पूरा जीवन कांग्रेस में लगाया, लेकिन पार्टी की गिरती स्थिति के बाद ये नेता कांग्रेस छोड़ गये.आइये जानते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले कौन-कौन से वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ है.

एसएम कृष्णा– सबसे पहला नाम कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता और मनमोहन सरकार के दौरान विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ दी थी, जिसके बाद पार्टी के भीतर काफी घमासान मचा था. कृष्मा कांग्रेस के पुराने नेताओं में से एक थे.

विजय बहुगुणा- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता विजय बहुगुणा ने पार्टी से नाराज होकर 2016 में बगावत कर दिया, जिसके बाद तत्कालीन हरीश रावत की सरकार खतरे में आ गयी थी. हालांकि बाद में सरकार ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया था.

अशोक तंवर– हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दलित नेता अशोक तंवर ने अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. तंवर ने पार्टी महासचिव गुलाम नबी आजाद पर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था. तंवर ने इस्तीफा ऐसे समय दिया था, जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने थे.

सुखदेव भगत– झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुखदेव भगत भी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में चले गये थे. हालांकि उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का कोई बड़ी वजह नहीं बतायी थी.

राधाकृष्ण विखे पाटिल– महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रहे राधाकृष्ण विखे पाटिल ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गये. कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले पार्टी के लिए यह बड़ा झटका था.

और अब सिंधिया- पार्टी छोड़ने की कड़ी में कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हो गये हैं. सिंधिया राहुल गांधी के करीबी नेता माने जाते थें. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बयान में कहा है कि सोनिया गांधी सिंधिया को अपने बेटे की तरह मानती थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version