Congress CWC Meeting: 26 जनवरी 2025 से कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’, एक साल तक चलेगा अभियान
Congress CWC Meeting: सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि हमारा मानना है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' ने कांग्रेस को संजीवनी दी है. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की राजनीति में एक अहम मोड़ था. इसके बाद कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की गई. अब हम 26 को जनवरी 2025 से एक साल तक चलने वाली संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा शुरू करेंगे.
By Pritish Sahay | December 26, 2024 9:25 PM
Congress CWC Meeting: कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी 2025 से ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा’ निकालेगी. गुरुवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2025 से लेकर 26 जनवरी 2026 तक कांग्रेस पार्टी यह अभियान चलाएगी. जयराम रमेश ने बताया कि इसके तहत हम हर राज्य के गांव-गांव, कस्बा-कस्बा और शहर-शहर तक पदयात्रा करेंगे. उन्होंने बताया कि पद यात्रा में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे, जिसमें संविधान, लोकतंत्र, इलेक्शन कमीशन, अडानी समेत सभी मुद्दे उठाए जाएंगे. जयराम रमेश ने कहा कि कल बेलगावी में हम जय बापू, जय भीम और जय संविधान रैली आयोजित करेंगे.
भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को ‘संजीवनी’
सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि हमारा मानना है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने कांग्रेस को संजीवनी दी है. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की राजनीति में एक अहम मोड़ था. इसके बाद कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की गई. अब हम 26 को जनवरी 2025 से एक साल तक चलने वाली संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा शुरू करेंगे.
#WATCH | After the CWC meeting, Congress leader Jairam Ramesh says, "…We believe that Bharat Jodo Yatra gave 'Sanjeevani' to Congress and it was a turning point in Congress' politics. Then, Bharat Jodo Nyay Yatra happened and now, on 26 January 2025 – we will launch a year-long… pic.twitter.com/oCTcxXyUcv
गुरुवार को बेलगांव में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर पीएम मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. खरगे ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी-पंडित जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा और बाबासाहेब के सम्मान के लिए आखिरी दम तक लड़ेगी. इस दौरान खरगे ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में लोगों का विश्वास धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.
सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस ने इन मुद्दों पर की चर्चा
सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर बीजेपी पर हमला किया. कांग्रेस ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देने के साथ-साथ देश से माफी भी मांगनी चाहिए. इसके अलावा कार्य समिति की बैठक के बाद कांग्रेस की ओर से एक प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव में कांग्रेस ने एक देश-एक चुनाव, मंदिर-मस्जिद विवाद, मणिपुर की स्थिति, चीन के साथ सीमा समझौते, अर्थव्यवस्था की स्थिति, अदाणी समेत कई और मुद्दों का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा गया है.